पत्थलगांव, छत्तीसगढ़। पत्थलगांव में आज से शुरू होगा 50 बिस्तर का कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर। कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। कलेक्टर ने चिकित्सा सुविधा के इंतजाम का अवलोकन भी किया है। आपको बता दें जशपुर में कोरोना मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने जिले भर में 780 बिस्तरों वाला आइसोलेशन सेंटर और कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर महादेव कांवरे ने कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए जशपुर के शासकीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास लोदाम में 75 बेड, बगीचा शासकीय के कॉलेज में 100 बेड , दुलदुला शासकीय महाविद्यालय में 200 बेड, कुनकुरी के सरियाटोली हॉस्टल में 35 बेड, कोरंगा कन्या छात्रावास में 35, बरांगजोर कन्या छात्रावास में 35।
पत्थलगांव में आज से शुरू होगा 50 बिस्तरों का कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर
