(किरंदुल ब्यूरो ) रामू राव | लौहनगरी के गांधीनगर स्थित शिव मंदिर के समीप पत्रकार संघ भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया।नगर में पत्रकारों हेतु कोई स्थायी जगह एवं भवन न होने से पत्रकारों को कई गंभीर विषय पर बैठक आयोजित करने के लिए परेशानी होती थी और पिछले कई वर्षों से पत्रकारों द्वारा नगर में पत्रकार भवन निर्माण के लिए शासन से मांग की जा रही थी जिसे पत्रकारों की मांग को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए किरंदुल नपा अध्यक्ष मृणाल राय ने पत्रकारों की मांग को पूर्ण किया नपा अध्यक्ष ने बताया 22 लाख की लागत राशि से पत्रकार संघ भवन का निर्माण किया जाएगा।इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष आज़ाद सक्सेना,रामकृष्ण बैरागी,संजीव दास,राजेन्द्र सक्सेना,विप्लव मल्लिक,रवि दुर्गा,एस एच अज़हर,किशोर जाल,अनिल सिंह भदौरिया,मंगल कुंजाम,जितेंद्र चौधरी,नफीस कुर्रेशी तथा शेखर दत्ता उपस्थित थे।
- ← कोरोना काल में छत्तीसगढ़ का बेहतर प्रदर्शन…अगस्त में 6% बढ़ा राज्य का GST कलेक्शन
- ग्रामोद्योग के आकर्षक शिल्प और उत्पाद अब ऑनलाइन उपलब्ध : मंत्री गुरु रुद्रकुमार →