छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार रात को 1447 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 412, राजनांदगाव से 319, दुर्ग से 173, रायगढ़ से 79, सरगुजा से 61 , कोरबा से 57 , जांजगीर – चांपा से 56 , बलौदाबाजार से 50 , नारायणपुर से 35 , कांकेर से 27, महासमुंद से 21 , कोंडागांव से 25 , बेमेतरा-मुंगेली से 20 – 20 , बालोद से 15 , बीजापुर से 14 , दंतेवाड़ा से 13, कबीरधाम -धमतरी से 10 -10, कोरिया व जशपुर से 09 -09 , सूरजपुर से 06 , बलरामपुर से 05 , बिलासपुर से 01 मरीज मिले है | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
- ← सीमा पर तनाव के बीच बंगाल की खाड़ी में आज और कल इंद्र युद्धाभ्यास करेंगे भारत और रूस
- NEET-JEE EXAM : आज सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई…ये 6 राज्य कर रहे हैं विरोध →