इंदौर। इंदौर में वेब सीरीज के नाम पर मॉडल युवतियों की पोर्न फिल्म बनाने वाले गिरोह के सातवें आरोपी को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. इसने वेब सीरीज बनाने के नाम पर फेसबुक पर नामी एजेंसी के नाम से कई तरह के विज्ञापन भी दे रखे थे. वह कास्टिंग सेलेक्शन भी करता था. फिलहाल राज्य साइबर सेल पकड़े गए आरोपी राजेश उर्फ राज गुर्जर से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. इसके पहले साइबर पुलिस इसी मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.दरअसल, शिकायतकर्ता रिया (परिवर्तित नाम) ने राज्य साइबर सेल इंदौर को बेव सीरीज बनाने के नाम पर एक एडल्ट वेब सीरिज बनाकर पोर्न साइट पर डालने के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इसके साथ ही शिकायत पर राज्य साइबर सेल इंदौर ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर मॉडल की बनाई पॉर्न विडियो…आरोपी गिरफ्तार
