(सुकमा ब्यूरो ) बाल कृष्ण मिश्रा | जनपद सदस्य गंजेनार के लखमा राम नाग ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि हाल ही में भाजपा जिला अध्यक्ष हूँगाराम मरकाम ने माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश की नगरनार प्लांट के विरोध में पदयात्रा को लेकर मीडिया में बयान दिया है। में हूँगाराम से पूछना चाहता हु की क्या नगरनार प्लांट का निजीकरण बस्तर की जनता के हित मे सही फैसला है? क्योंकि भाजपा ने हमेशा से पूंजीपति व उद्योगपति का सहयोग किया है। भाजपा के लिए जनता नही बल्कि उद्योगपति का हित सर्वोपरि है। लेकिन आपको बता हु की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और जनता की सरकार है। यहां जनता के हित ही सर्वोपरि है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से जनता के हक की लड़ाई लड़ी है। पिछले 15 सालों में भाजपा के दमन के खिलाफ बस्तर में कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी है। रही बात रेत उत्खनन को लेकर तो आपको बता दु की कोण्टा में पिछले कई सालों से रेत का उत्खनन हो रहा है। भाजपा सरकार में बिना फिटपास के रेट का काम चलता था। लेकिन इस बार माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निविदा कराकर राजस्व बढ़ाया है। लेकिन पिछले 15 सालों में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था। जिसका पैसा सीधे भाजपा नेताओं के जेब मे जा रहा था। तब हूँगाराम जी आपने विरोध क्यों नही किया।रही बात गिरेबान में झांकने की तो इसका जवाब सुकमा की जनता पिछले कई सालों से देती आ रही है। सुकमा से लोकप्रिय विधायक कवासी लखमा को जनता चाहती है क्योंकि श्री कवासी लखमा ने हमेशा जनहित में फैसले लिए है यही कारण है कि जनता हमेशा उनके साथ है। और श्री हरीश कवासी से भी जनता उतना ही प्यार करती है। लेकिन आपको गिरेबान में झांकने की जरूरत है क्योकी आपके गांव में आपने सरपंच तक को जीता नही पाया है। क्योकी जनता सब जानती है कौन गलत कर रहा है और कौन सही कर रहा है।प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा ने यह फैसला लिया है कि अब क्षेत्र में कहा क्या काम होने है वो जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि तय करेंगे। इसलिए डीएमएफ का अध्यक्ष प्रभारी मंत्री को बनाया गया है। अब तक तो डीएमएफ सिर्फ भाजपा नेता व भ्र्ष्ट अधिकरियो के द्वारा मनमानी काम किए जा रहे थे। जिस पर लगाम कस दिया गया।अंत में हूँगाराम जी से पूछना चाहता हु की क्या वो नगरनार प्लांट के निजीकरण के पक्ष में है। जनता के सामने अपनी स्थिति स्पष्ठ करे।
- ← कल नक्सलियों ने कोर्रापाड में शासकीय काम से गए पटवारी की डंडे से बेदम पिटाई करने के बाद पटवारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
- सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा 1 से 30 सितम्बर तक आयोजित होंगे पोषण संबंधी गतिविधियां →