(सुकमा ब्यूरो ) बाल कृष्ण मिश्रा | कल नक्सलियों ने कोर्रापाड में शासकीय काम से गए पटवारी की डंडे से बेदम पिटाई की थी। जिसमे बाद जिला अस्पताल लाया गया। वही दूसरे दिन पटवारी संघ ने बैठक कर अंदुरुनी इलाको में गिरदावरी ना करने का ज्ञापन कलेक्टर के नाम का सौपा।बुधवार को जिला मुख्यालय में पटवारी संघ की बैठक हुई थी जिसमे तीनो ब्लाक के पटवारी शामिल हुए। बैठक में पटवारी संघ ने फैसला लिया कि जिले के अंदरूनी इलाको में गिरदावरी का काम नही करेंगे। जिसके बाद कलेक्टर के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर बंशी नेताम को सौपा नक्सलियों ने पटवारी को बेदम पीटावही कल जिले के कोर्रापाड गांव जो कि घोर नक्सल प्रभावित है। वहा गिरदावरी के काम से गए पटवारी सुमन साहू की नक्सलियों ने मारपीट की थी। डंडे से काफी पीट ने के बाद ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। वही नक्सलियों ने मोबाइल छीन लिया। उसके बाद दुबारा ना आने की धमकी दी थी। वही और भी पटवारियों के साथ ऐसा हो चुका हैइम्पेक्ट से चर्चा करते हुए मानिक राम यादव जिला अध्यक्ष पटवारी संघ ने बताया कि जिला पटवारी संघ की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमे यह निर्णय लिया गया कि जिले के अंदरूनी इलाको में गिरदावरी व अन्य सरकारी काम करने में पटवारी असमर्थ है। क्योकि कल पटवारी के साथ मारपीट की गई। और दुबारा ना आने की धमकी भी दी गई। इसलिए कलेक्टर के नाम का ज्ञापन देकर संघ की बाते रखी गई।
- ← तमनार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई हत्या की गुत्थी…बेटा और उसका दोस्त निकला हत्यारा
- गांव में वार्डपंच नही जीत सकते वो लोग दे रहे हमे सलाह – लखमा राम नाग →