(लखनपुर ब्यूरो ) जानिसार अख्तर | 2 सितंबर को लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद लखनपुर नगर सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया मिली जानकारी के मुताबिक 28 अगस्त को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 लोगों को आर टी पीसीआर मेथड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अंबिकापुर भेजा गया था 2 सितंबर को 41 में से एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद नगर सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया स्वास्थ्य अमला के द्वारा वार्ड क्रमांक 1 पहुंच कोरोना संक्रमित मरीज को एंबुलेंस 108 के माध्यम से उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है बाकी 40 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है साथ ही लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर सैम्पल लिया जाएगा उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ ड़ॉ पीएस केरकेट्टा के द्वारा दी गई है।