(राजनांदगांव ब्यूरो ) रवि मुदिराज | पूर्व महापौर व मौजूदा नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी का आज एम्स में निधन हो गया। वे कोरोना से संक्रमित थीं ।गौरतलब है कि दिवंगत शोभा सोनी उम्र लगभग 49 वर्ष राजनांदगांव की महापौर रहने के अलावा भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहीं। इसके अलावा वह डा रमन सिह की सकार मे समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष भी रही। वे संगठन और सत्ता की विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाती रहीं।उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी के अलावा छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में भी शोक का माहौल है। करीब 14 दिन पहले शोभा सोनी पति प्रहलाद सोनी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। सर्दी-बुखार आने पर उन्होंने राजनांदगांव के स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी थी,। जिसके बाद उनका एंटीजेन टेस्ट कराया गया था।, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया में इसे साझा करते हुए संपर्क में आए लोगों को जांच की सलाह दी थी।शोभा सोनी के संक्रमित होने के बाद उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कालेज मे शिपट करने के बाद उन्हे तीन दिन बाद सोमनी स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। 26 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के बाद उन्हें एम्स रायपुर शिफ्ट किया गया था। जिसके बाद उनकी हालत मे कुछ सुधार हुआ परन्तु कल देर रात तबियत बिगडने से उन्हे वेटिलेटर मे रखा गया था।आज दोपहर लगभग तीन बजे उनकी मौत हो गई।
पूर्व महापौर एवं भाजपा नेत्री शोभा सोनी का कोरोना से निधन
