रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस ऑपरेटरों ने प्रमुख मांग पूरी होने पर आज से बसें चलानी शुरू कर दी है । बस ओनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने केंद्रीय वित्त मंत्री और परिवहन मंत्री के नाम का ज्ञापन भाजपा सांसद सुनील सोनी को सौंपा ।उन्होंने केंद्र सरकार से बसों की ईएमआई और उस पर लगने वाले ब्याज, टोल टैक्स और इंश्योरेंस माफ करने की मांग की । बस ओनर्स फेडरेशन ऑफ छ्त्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष भावेश दुबे ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया कि सवारियों के अनुपात में हर रुट में बसें चलाई जाएंगी ।
प्रदेश में आज से शुरू हुआ बसों का संचालन…यात्रियों के अनुसार हर रुट में चलाई जाएंगी बसें
