धमतरी। धमतरी जिले में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया है। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि जिले के नगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोरागांव के जंगल में रविवार रात सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नगरी थाना क्षेत्र में डीआरजी (डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड) के दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब घोरागांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।
दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। नक्सलियों के भागने के बाद जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां नक्सली रवि का शव बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल में भारी मात्रा में खून के धब्बे मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि मुठभेड़ में कई अन्य नक्सली भी हताहत हुए हैं। वहीं, सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।