देश दुनिया वॉच

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन….सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा…झंडा झुकाया गया

Share this

प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. मुखर्जी ने सैन्य अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया था कि वह गहरे कोमा में हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है.उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर यह कहते हुए शोक प्रकट किया कि देश ने एक राजनेता खो दिया. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू का हवाला देते हुए ने ट्वीट किया, ‘‘ उनके (मुखर्जी के) निधन से देश ने एक बुजुर्ग राजनेता को खो दिया है. वह सामान्य पृष्ठभूमि से ऊपर उठकर अपने कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण से देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचे थे. ’’

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न  प्रणब मुखर्जी जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ. वह प्रज्ञावान और कार्य क्षमता वाले थे. उनके परिवार, मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ॐ शांति.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *