(सुकमा ब्यूरो ) बाल कृष्ण मिश्रा | छत्तीसगढ सरकार की पहल पर राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं आईआईटी-जेईई, नीट आदि परीक्षाओं के लिए कलेक्टर श्री चंदन कुमार एवं जिला शिक्षा विभाग ने जिले के छात्र-छात्राओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए सराहनीय पहल की है। इंजीनिरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए जेईई की परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर तक और मेडिकल काॅलेज में प्रवेश हेतु नीट की परीक्षा 13 सितम्बर को होने जा रहा है। जिला प्रशासन सुकमा की ओर से सुकमा जिले के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र तक आवगमन हेतु निःशुल्क वाहन सेवा की व्यवस्था की जा रही है। वाहन सेवा का लाभ लेने हेतु परीक्षार्थियों को प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाना अनिवार्य है। केवल बालिकाओं के साथ एक अभिभावक को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही यात्रा के दौरान सभी छात्र छात्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक रूप से मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा, फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए एसडीएम सुकमा श्री नभ एल इस्माइल 8818883390, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जेके प्रसाद 9993088572 एवं जिला मिशन समन्वयक श्री एसएस चैहान 9424290405 से संपर्क कर सकते हैं।