रायपुर वॉच

विधानसभा भवन को लेकर रमन सिंह का CM बघेल पर तंज…कहा- सरकार के पास न विजन, न नीति, न प्रबंधन

Share this

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नया विधानसभा भवन बनाने को लेकर एक तरफ कांग्रेस में बधाईयों का सिलसिला जारी है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बघेल सरकार को अपने निशाने पर लिया है. उन्होंने बेरोजगारी से लेकर सरकार के खर्चों पर सवाल उठाए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश सरकार के पास न ‘विजन” है, न ‘नीति’ है, न ‘प्रबंधन’ है. एक तरफ सरकार कहती है कि खजाने में पैसा नहीं है इसलिए रुकी हुई भर्तियां और नई नौकरियां नहीं दे सकते. दूसरी तरफ ऐसे संकट के समय में ‘विधानसभा भवन’ का निर्माण, संसदीय सचिवों की नियुक्ति की जा रही है, ये सब समझ से परे है.

गौरतलब है कि नए विधानसभा भवन का निर्माण अनुमानित लागत 270 करोड़ रुपये की लागत से मंत्रालय और संचालनालय भवन के पास 51 एकड़ जमीन पर किया जाएगा. 52 हजार 497 वर्ग मीटर में बनने वाले इस भवन में विष्य को देखते हुए 150-200 विधायकों की बैठक व्यवस्था है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *