नई दिल्ली । लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ यानी कि पीसीएस मुख्य परीक्षा-2019 का शेड्यूल आज 26 अगस्त 2020 को जारी कर दिया. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा 22 सितम्बर 2020 से लेकर 26 सितम्बर 2020 तक यानी कि कुल 04 दिन आयोजित की जाएगी. इन चार दिनों में यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. जिसमें फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 09 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएगी जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीँ पीसीएस मुख्य परीक्षा-2019 का आयोजन प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ और गाज़ियाबाद में किया जाएगा. मतलब मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र प्रयागराज, लखनऊ और गाज़ियाबाद में बनाया जाएगा. पहले यह परीक्षा 20 अप्रैल 2020 को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना महामारी + लॉक डाउन की वजह से यह परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी.
जारी किया गया शेड्यूल इस प्रकार है–
22 सितम्बर 2020 को फर्स्ट शिफ्ट में सामान्य हिंदी जबकि सेकंड शिफ्ट में निबंध की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
23 सितम्बर 2020 को फर्स्ट शिफ्ट में सामान्य अध्ययन-I जबकि सेकंड शिफ्ट में सामान्य अध्ययन-II की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
24 सितम्बर 2020 को फर्स्ट शिफ्ट में सामान्य अध्ययन-III जबकि सेकंड शिफ्ट में सामान्य अध्ययन-IV की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
26 सितम्बर 2020 को फर्स्ट शिफ्ट में ऐच्छिक विषय-I जबकि सेकंड शिफ्ट में ऐच्छिक विषय-II की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
थोड़ी जानकारी यूपी पीसीएस-2019 के बारे में- आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 16 अक्टूबर 2019 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के तहत पीसीएस के 474, एसीएफ के 02 और आरएफओ के कुल 53 पदों पर भर्ती किया जाना था. इन पदों पर पात्र उम्मीदवारों से 13 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र आमंत्रित किय गया था. पीसीएस-2019 की प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 15 दिसंबर 2019 को और प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट 17 फरवरी 2020 को जारी किया गया था. पीसीएस-2019 के प्रीलिम्स एग्जाम में कुल 6320 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था.