देश दुनिया वॉच

sushant case-CBI टीम एक्शन में, दस्तावेज लेने पहुंची मुंबई पुलिस के पास

Share this

 

मुंबई। 3 टीम केस की जांच में जुटी है. शुक्रवार से फुल एक्शन में होगी सीबीआई की जांच टीम. सीबीआई की 16 सदस्यों की आज से मामले की जांच शुरू करेगी. ईडी के बाद रिया पर सीबीआई का भी शिकंजा कस सकता है.सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की 16 सदस्यों की टीम मामले की जांच में जुटी. ईडी के बाद रिया पर सीबीआई का भी शिकंजा कस सकता है. वे इस केस की प्रमुख आरोपी हैं. सीबीआई की टीम कभी भी रिया को समन भेज सकती है.सीबीआई की SIT टीम बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से मिलने पहुंची. प्रोटोकॉल के तहत सुशांत केस की जांच को लेकर बात होनी है. इक्राइम सीन को एनेलाइज करने के बाद फॉरेंसिक टीम वापस दिल्ली जाकर सीएफएसएल में सेम्पल्स की जांच करेगी. सीबीआई की SIT के साथ जो फॉरेंसिक एक्सपर्ट आए हैं उनमें फोटो एक्सपर्ट और साइंटिफिक एड डिवीजन सीएफएसएल दिल्ली यूनिट से हैं, बाकी फॉरेंसिक एक्सपर्ट टेक्निकल फोरेंसिक एक्सपर्ट सीएफएसएल दिल्ली यूनिट से हैं. एसआईटी क्राइम सीन, फोटोग्राफ, वीडियो, अटॉप्सी, रिक्रिएशन समेत मुम्बई पुलिस ने जो सेम्पल लिए हैं उनकी दोबारा जांच करेगी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *