( रतनपुर ब्यूरो ) शुभम श्रीवास | तेज बारिश से पूरे प्रदेश में खेतो में पानी भरा हुआ है ।जंगल पहाड़ वाले इलाकों में भी पूरी तरह पानी के बहाव से जंगली जानवर के रहने का ठिकाना भी तहस नहस हो चुका है । तो वहीं इनको अब रहने के लिए कोई जगह नहीं मिल रही है। जीव जंतु भी अब शहर की ओर विचरण करते नजर आ रहे है। कुछ ऐसा ही नजारा 19 अगस्त की रात को देखने को मिला रतनपुर कोरबा मार्ग पर खुठाघट नहर के पास खेतो मै पानी भरे होने की वजह से अजगर सर्प नहर के ऊपर रोड पर विचरण करते हुवे नजर आया बीच रोड पर अजगर को देख लोगो रुकने लगे बीच रोड पर अजगर देख लोगो ने काफी आनंद लिया सभी उसकी तस्वीर अपने मोबाइल पर कैद करते हुवे दिखाई दिए हालाकि थोड़ी देर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में पदस्थ स्नेक रेस्क्यूवर अजिता पांडे को इसकी खबर दी गई जिसने आने के बाद उस सर्प को वह से हटाया और खेत में उसे छोड़ा गया जिसके बाद आवा गमन शुरू किया गया ।
- ← फ्लैग मार्च निकाल रतनपुर पुलिस व नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी ने कोरोनावायरस से बचने की अपील।
- sushant case-CBI टीम एक्शन में, दस्तावेज लेने पहुंची मुंबई पुलिस के पास →