(खैरागढ़ ब्यूरो ) अनिला सिंह | परंपरा को नहीं टूटने दिया।नगरपोला उत्सव व न्यू दंतेश्वरी सर्पोटिंग क्लब ने,कोरोनावायरस संक्रामक कि भेंट चडा पोला पर्व ।शासन के गाइडलाइंस अनुसार वर्षों से चली आ रही पोला पर्व नहीं हो पाया। वर्षों से राजा फतेह सिंह मैदान में नगर पोला उत्सव व न्यू दंतेश्वरी सर्पोटिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले पोला पर्व पर बैल दौड़ का आयोजन कोरोनावायरस संक्रामक के चलते नहीं हो पाया । लेकिन नगर पोला उत्सव समिति व न्यू दंतेश्वरी सर्पोटिंग क्लब के सदस्यों ने इसे टूटने नहीं दिया।पोला पर्व पर समिति अध्यक्ष सुशील कांत पांडे,प्रबलखत्री,जमीर कुरैशी, सुभाष चावड़ा, यतेन्द्र जीत सिंह ने राजा खेल सिंह मैदान में एक बैल जोड़ी को बुलवा कर पंडित डॉ मंगलानंद झा सहित सभी समिति सदस्यों के बिच विधिवत पूजा अर्चना कर वर्षों से चली आ रही, परंपरा को कायम रखा और पूजा अर्चना के बाद एक जोड़ी बैल को मैदान में दौडवाया। उसके बाद न्यू दंतेश्वरी सर्पोटिंग क्लब व कवर्धा सर्पोटिंग क्लब के बिच सद्भावना फुटबॉल मैच खेला गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सुशील कांत पांडे,प्रबल खत्री,जमीर कुरैशी, कन्हैया पटेल, सुभाष चावड़ा, यतेन्द्र जीत सिंह,खिलेन्द्र नामदेव,प्रदीप अग्रवाल, शिवांश बहादुर सिंह,शितांसु गुप्ता,अनिश सिंह, आदित्य भाले,सत्यकृत सिंह, तौकिर कुरैशी,यश सिंह, हर्षदीप सिंह, श्रेयांस सिंह,चंद्रमनी पोर्ते, आकाश सिंह,प्रसुंन सिंह, अभिषेक मिश्रा, इंसान सिंह बोनसी,यथार्थ सिंह सहित खेलप्रेमि उपस्थित थे।।