रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज 18 अगस्त को बीजापुर और सुकमा जिले में अत्यधिक वर्षा के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लेंगे। मंत्री द्वय दोनों जिलों में बाढ़-राहत उपायों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। गौरतलब है कि बस्तर क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं। अत्यधिक वर्षा के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है।