* खुटाघाट डेम के वेस्ट वियर मे पानी के तेज बहाव में कूदा युवक पानी का बहाव तेज होने से वेस्ट वियर से काफी आगे जाकर उगी झाड़ियों में फशा रहा
(रतनपुर ब्यूरो ) शुभम श्रीवास | 12 घंटे से मौत को चकमा दे रहे लापरवाह युवक को वायुसेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर तड़के सुरक्षित बाहर निकाला उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेस्क्यू टीम घायल युवक को अपने साथ रायपुर ले गई जहाँ रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है रविवार की शाम करीब पांच बजे ग्राम पंचायत गिधौरी निवासी जितेन्द्र कश्यप खुटाघाट डेम घूमने के लिए आया था प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जितेंद्र कश्यप अचानक अपने कपड़े उतारकर वेस्ट वियर के उपर बने लोहे के रेलिंग से नीचे डेम मे कुद गया रपटा मे पानी का बहाव तेज होने पर वह बहकर डेम से बाहर नदी मे आ गया किसी तरह तैरकर वह नदी के बीच में ही पत्थरों के बीच उगी झाड़ियों तक पहुंच कर आसरा ले लिया घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी घटना स्थल पर अंधेरा छा जाने के कारण सर्च लाइट की व्यवस्था कर पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया काफी प्रयास के बाद नाकाम होने पर पुलिस ने जिला प्रशासन को घटना की जानकारी देकर मदद मांगी मौके पर बिलासपुर से रेस्क्यू टीम मदद के लिए पहुंची काफी कवायदों के बाद वो भी नाकाम रही इस पर युवक को बचाने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू टीम पहुंची नक्सल मोर्चे पर जवानों की आपात स्थिति में मदद के लिए पहुँचने वाली वायुसेना ने सोमवार तड़के खूँटाघाट डेम के वेस्ट वियर मे 12 घंटे से फंसे युवक को एयर लिफ़्ट कर सुरक्षित नदी के तेज बहाव से बाहर निकाला, मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने अपना नाम जितेंद्र कश्यप बताया है जो कि रतनपुर के समीप गिधौरी गाँव का निवासी है
“”ऐसी लापरवाही से सजग करते हुवे 28 जुलाई को दैनिक छत्तीसगढ़ वाच न्यूज ने शासन की लापरवाही का सबब दिखाते हुवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे जिसपर शासन ने ध्यान ही नहीं दिया जिसका नतीजा आज देखने को मिला,ऐसी लापरवाही से शासन के व पुलिस व्यवस्था की पोल खोल कर रख देता है देखना यह है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा क्या व्यवस्था की जा रही है””