(बीजापुर ब्यूरो ) -: 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बीजापुर में आयोजित स्वतंत्रता समारोह में आज समारोह के अतिथि संसदीय सचिव माननीय रेख चंद जैन जी द्वारा कोरोना वारियर्स को उनके सम्मान में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस कोरोना काल मे स्वास्थ्य अधिकारी /कर्मचारी ,पुलिस बलों व सफाई कर्मचारियों के अलावा मीडिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। आज जिले के पत्रकार बंधुओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जाना था, परंतु उन्हें नजरअंदाज जाना समझ से परे है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूर्व मंत्री माननीय महेश गागड़ा के उपस्थिति में दिनांक 17.8. 2020 को पत्रकार साथियों एवं दूरस्थ क्षेत्र में काम करने वाले कोरोना वारियर्स को उनके योगदान व अदम्य साहस के लिए सम्मान किया जाएगा ।
कोरोना काल में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को जिला प्रशासन और सरकार नजर अंदाज़ किया,श्रीनिवास मुसलियार
