रायपुर | सभी बच्चे व माताए सुबह 8 बजे sos के सांस्कृतिक मैदान मे एकत्र हुए, हमने सामजिक दूरी का ध्यान रखते हुए बच्चों का रंगारंग कार्य क्रम, देश भक्ति गीत व नृत्य का मंचन किए l
समारोह मे सभी 10 वी और 12 वी मे उच्चतम स्थान पाने वाले बच्चों व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पारितोषिक भी प्रदान किया गया l
समारोह के अंत मे सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन बालग्राम के संचालिका अरुणा मरांडी के द्वारा किया गया l
भारत माता के जयकारे के साथ कार्य क्रम समाप्त किया गया l