प्रांतीय वॉच

राम मंदिर( ठाकुरबाड़ी) मैं उमड़ा आस्था का सैलाब मनाई गई जन्माष्टमी–

Share this

( लखनपुर ब्यूरो ) |  नगर स्थित प्राचीन राम मंदिर( ठाकुरबाड़ी) मैं बीते मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण का अवतरण “दिवस अर्थात कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार उत्साह उल्लास के साथ मनाया गया भगवान श्री कृष्ण के अवतार का परिदृश्य देखने वह पूजा अनुष्ठान करने राम मंदिर में कृष्ण भक्तों का तांता लगा रहा रिवाज के मुताबिक राज परिवार प्रमुख लाल अजीत प्रताप सिंह देव तथा कुंवर अमित सिंह देव ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान कृष्ण कन्हैया के दर्शन लाभ लेते हुए विधिवत पूजा अनुष्ठान किए पौराणिक मान्यता अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म प्राचीन द्वापर युग में मथुरा के महाराजा कंस के कारागार में देवकी एवं वसुदेव के संतान के रूप में भाद्र मास के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को हुआ था तब से लेकर पूरे भारतवर्ष में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता रहा है भगवान विष्णु के अवतार स्वरूप श्री कृष्ण का जन्म धरातल में पाप एवं पापियों के विनाश करने के निस्बत हुआ था भगवान श्री कृष्ण सभी कलाओं में पारंगत अदभुत आश्चर्यजनक लीलाओं युद्ध कौशल प्रेम वात्सल्यआदि के लिए भवसागर में अवतरित हुए थे भगवान विष्णु के अवतारों में अद्वितीय श्री कृष्ण अवतार के व्याख्यान वेद शास्त्रों में दर्ज आज भी मिलते हैं इसी तारतम्य में कृष्ण भक्तों ने बाकायदा व्रत रखकर भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप का दर्शन लाभ लेते हुए राम मंदिर में पूजा अनुष्ठान किए डोल रखकर भगवान के जन्म उत्सव मनाए जाने की परिपाटी सदियों पुरानी रही है इस मौके पर राम मंदिर में भजन कीर्तन प्रसाद वितरण किए जाने का आयोजन किया गया ग्रामीण अंचलों में भी कृष्ण जन्म जन्माष्टमी मनाए जाने की धूम रही इसके अलावा बुधवार को भी वैष्णो संत समाजी लोगों ने भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया लोक कल्याण के कामना के साथ भगवान श्री कृष्ण का भजन पूजन करते हुए धर्मा अमृत का पान किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *