(सुकमा ब्यूरो ) | थाना छिंदगढ़ में आज पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा के निर्देशन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोंगपाल से अनुराग झा के नेतृत्व में स्पंदनयोजना के तारतम्य में थाना में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोंगपाल के द्वारा कोरोना महामारी से बचने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया साथ ही कर्मचारियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना गया जिसका यथासंभव समाधान करने का आश्वासन कर्मचारियों को दिया गया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के हाथों थाने में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के मनोरंजन हेतु कैरम क्लब की स्थापना किया गया कर्मचारियों के साथ कैरम खेल कर उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं तनाव मुक्त रहकर अपनी कार्य क्षेत्र एवं परिवार के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु समझाइश दी गई इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी राकेश यादव सहायक उपनिरीक्षक आरएन विश्वकर्मा सहायक उपनिरीक्षक शर्मा प्रधान आरक्षक चंदन नेगी प्रधान आरक्षक मांझी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
अनुविभागीय अधिकारी अनुराग झा क ने कर्मचारियों के साथ मीटिंग की
