प्रांतीय वॉच

पहले फेसबुक पर हुई दोस्ती, फिर टाॅस्क के जरिये बनाया प्लाॅन सफल करने लगा दी जी जान

Share this

प्लान ऐसा कि अब लोगों को नहीं भीड़ से मिलेगी राहत, बेरोजगारों को भी मिलेगा रोजगार

बालोद ( सन्नी खान) | जिला केे अंतिम छोर पर बसे बालोद दुर्ग मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम भानपुरी का नितेश देवांगन और गुजरात के एक युवक नितेश मालविया ने इन दिनों कुछ नया करने की ठान रखी है। जिसके लिए जी जान लगाकर मेहनत कर रहे हैं। पहले तो नितेश देवांगन की सोशल मीडिया के जरिये गुजरात के नितेश मालविया के साथ दोस्ती हुई दोनों का एक दूसरे से मिलना किसी इत्तेफाक से कम नहीं था क्योंकि दोनों के नाम, जन्मतिथि एक जैसा है। दोनों में कुछ नया करने की प्रबल इच्छा पहले से भरी है। दो माह पूर्व इनकी दोस्ती हुई तब से लेकर प्रतिदिन कुछ नया नया टाॅस्क एक दूसरे को देकर उसे हल करने का काम कर रहे थे क्योंकि अभी काॅलेज भी बंद है और पढ़ाई भी। एक दिन लोगों की दिनचर्या को और सरल बनाने के लिए दोनों ने टाॅस्क रखी। रात तक उस पर दोनों ने विचार किया। जिसके बाद उन्होंने उसी टाॅस्क को पूरा करने और दिमाग लगाया और आज उन्होंने एक टाॅइम पे नामक एक वेबसाईट तैयार कर दी।

मिलेगा हजारों लोगों को रोजगार

भानपुरी निवासी नितेश देवांगन फिजियो थेरिपिस्ट प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने के साथ ही किसी संस्था में कार्य भी करते थे उससे मिलने वाले पैसे को वह इकट्ठा करके रखे थे ताकि आने वाले दिनों में जब कुछ बड़ा करना हो तो उसमें काम आ सके। नितेश देवांगन ने बताया कि उन्होंने जो वेबसाईट तैयार किया है वह छत्तीसगढ़ और गुजरात में एक साथ शुरू होगा। जिसके लिए छत्तीसगढ़ में वह कार्य कर रहा है तो गुजरात में उसका साथी ठीक उसी तरह वेबसाईट के लिए कार्य कर रहा है। छत्तीसगढ़ में वेबसाईट संचालन के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक शहरों व गांवों से बेरोजगार युवाओं को चयन कर उन्हें उनकी शिक्षा के अनुरूप टाईम पे में काम दिया जायेगा। सबसे पहले छत्तीसगढ़ और गुजरात में इसका सूचारू संचालन किया जायेगा बाद में पूरे भारत देश में इस वेबसाईट का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा।

क्या है टाईमपे वेबसाईट

नितेश देवांगन ने बताया कि दोनो युवाओं द्वारा तैयार किये टाईम पे वेबसाईट के जरिये सबसे पहले पूरे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी क्षेत्रों में एक टीम बनाई जायेगी। टीम के सारे सदस्यों को अच्छा मानदेय मिलेगा। आज कोरोना के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गये हैं वह टाईमपे वेबसाईट पर जाकर रोजगार का चयन कर सकेंगे। टीम खड़ी हो जाने के बाद अपने क्षेत्र के ब्यूटी पार्लर, सेलुन, अस्पताल, बाईक व कार मरम्मत, टायर रिपेयर, होम अप्लाईंसेस एण्ड मेकेनिक, माॅल एण्ड मार्ट, मेड एण्ड देयर सर्वेन्ट जैसे दुकानों के लिए सुविधा होगी। एक ओर जहां कोरोना का दौर चल रहा है जिसमें सरकार की ओर से भीड़ न बढ़ाने व समुह में इकट्ठा न होने के सख्त निर्देश दिये जा रहे हैं ऐसे दौर में टाईम पे समुह दुकानों में जाकर इस वेबसाईट पर जाकर रजिस्टर करवायेगा जिसके बाद जिस भी व्यक्ति को इन सारे दुकानों में जाने के लिए अपने अनुसार समय का चयन कर सकेंगे और जिस समय वह दुकान पर जायेंगे उस समय दुकान में कोई अन्य ग्राहक नहीं होगा जिससे दुकानदारों को भी सुविधा होगी तो वहीं ग्राहकों का काम भी आसानी से हो जायेगा।

ग्रामीण क्षेत्र में न रहे बेरोजगार

नितेश देवांगन ने बताया कि हमेशा देखा जाता है कि किसी भी प्रायवेट नौकरी के लिए जब रिक्त पदों की भर्ति होती है तो सबसे पहले शहरी क्षेत्र के लोग आगे हो जाते हैं और ग्रामीण युवा बेरोजगार पीछे रह जाते हैं इसलिए बालोद जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को इसमें रोजगार का अवसर दिया जा रहा हैं। बेरोजगार युवा टाईम पे वेबसाईट में जाकर अपने अनुसार रोजगार का चयन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री के हाथों होगा शुभारंभ

नितेश ने बताया कि योजना का संचालन शुरू हो चुका है जल्द ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के हाथो वेबसाईट का शुभारंभ कर कार्य चालू कर दिया जायेगा। जिसके बाद दुकानों के पंजीकृत हो जाने के बाद ग्राहक जो भी दुकान में जाना चाहेगा वह अपने अनुसार दुकानदार से समय लेकर अपना कार्य कर सकेगा। वहीं दूसरी ओर ठीक ऐसी ही प्रक्रिया गुजरात में भी प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि अभी औपचारिक तौर पर 7 अगस्त को डौण्डी लोहारा सरपंच संघ के अध्यक्ष पोषण देवांगन ने वेबसाईट का शुभारंभ कर दिया है ताकि बेरोजगार इसमें आवेदन कर टाइम पे के जरिये रोजगार पा सकें।

2021 तक पूरे देश भर में फैलाने की योजना
भानपुरी के नितेश ने बताया कि आज लोगों को दुकानों में इंतजार करना पसंद नहीं है। खास तौर पर अस्पताल, सेलुन में इतनी भीड़ रहती है कि लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ता है लेकिन अब उनके द्वारा बनाये गये वेबसाईट के जरिये लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उसके समय पर ही कार्य हो जायेगी। दोनों युवकों द्वारा बनायी योजना की आज काफी तारीफ हो रही है तो वहीं उसने कहा कि 2021 तक पूरे भारत देश में यह टाईम पे वेबसाईट को फैलाने की बात उन्होंने कही। ताकि लोगों का और व्यापारियों का भी समय बच सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *