गरियाबंद ( पुलस्त शर्मा ) – कोविड 19 महामारी के विरूद्ध लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने वाले कोरोना वारियर्स को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे ने विगत दिवस अधिकारियों की बैठक में जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान गत वर्ष की भांति आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौपें गये। कलेक्टर श्री डेहरे ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार समारोह आयेाजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि पुलिस परेड ग्राउंड में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेगें और पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा सलामी दी जायेगी। मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स, डाॅक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह प्रात 9 बजे आरंभ होगा। इसके पूर्व सभी शासकीय कार्यालयों में प्रात 8 बजे ध्वजारोहण करने कहा गया है। कलेक्टर ने कहा कि समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड का निरीक्षण एवं अन्य कार्यक्रम नहीं होगें। पुलिस परेड ग्राउण्ड की बैरिकेटिंग हेतु पी.डब्लू.डी विभाग को निर्देश दिया गया। वन विभाग को बांस बल्ली उपलब्ध कराने, नगर पालिका परिषद को नगर के चैक-चैराहो की साफ-सफाई, आमंत्रण पत्र छपाई हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद, स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा व्यवस्था, अवश्यकतानुसार फूलमाला व पुष्पगुच्छ हेतु उद्यानिकी विभाग, शांति व्यवस्था हेतु राजस्व/पुलिस विभाग, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार की व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पत्रकारों की व्यवस्था हेतु कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, स्वतंत्रता दिवस समारोह में व्हीआईपी, गणमान्य नागरिक, पत्रकारों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था सेक्टर प्लानिंग अनुसार कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव की दृष्टि से सभी आंगुतकों को मास्क, सेनिटाइजर एवं सोशल व फिजीकल डिस्टेंस पर ध्यान रखने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद, गुब्बारों की व्यवस्था महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग, मंच संचालन की व्यवस्था हेतु जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह के आमंत्रण पत्र सीमित संख्या में वितरित किये जायेगें। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों में रोशनी करने के भी निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चाैरसिया, गरियाबंद एसडीएम श्री निर्भय साहू, राजिम एसडीएम श्री जी.डी. वाहिले, मैनपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, देवभोग एसडीएम श्री आशीष अनुपम टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।