खैरागढ़. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये हुये शिलान्यास के साथ ही संगीत नगरी खैरागढ़ में भी मंदिर निर्माण का हर्षोल् लास नजर आया. नगर में सुबह से लेकर देर रात तक विविध आयोजन संपन्न हुये. देवालयों में राम नाम की गूंज सुनाई दी वहीं भक्तों ने केसरिया ध्वज व केसरिया परिधान धारण कर रैली निकाली और नगर भ्रमण भी किया. मुख्य आयोजन सांसद संतोष पांडेय के आतिथ्य में संपन्न हुआ जहां श्रीराम गौ सेवा समिति के गौ सेवकों के साथ किल् लापारा स्थित गौशाला के पास 51 फीट ऊंचे केसरिया ध्वज को फहराया गया. श्रीराम गौ सेवा समिति के सदस्यों के साथ सांसद संतोष पांडेय, पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रहे कोमल जंघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मीरा चोपड़ा, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार, भाजपा नेता अनुप टहनगुरिया सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे. ध्वजारोहण से पूर्व स्थल पर सांसद संतोष पांडेय ने भगवान राम के आदमकद तैलचित्र के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना की और समारोहपूर्वक राम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की बधाई देते हुये ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद गौ सेवकों ने जय श्रीराम के गगनचुंबी नारे लगाये. दूसरी ओर नगर के विभिन्न देवालयों में धार्मिक आयोजन भी संपन्न हुये. बांके बिहारी मंदिर परिसर में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया वहीं गायत्री दीप यज्ञ मंदिर समिति द्वारा कराया गया वहीं प्राचीन राम मंदिर बर्फानी धाम में भी राम सत्ता का आयोजन संपन्न हुआ. यहां देर शाम गौ सेवक व रामभक्त उपस्थित हुये तथा विशाल रैली निकालकर जय श्रीराम के नारों के साथ नगर भ्रमण किया. नगर के साथ ही ग्रामीण अंचल में भी राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण को लेकर वर्षो पुरानी लोगों की धार्मिक आस्था आज पूरी हुई जिसके उपलक्ष्य में सूर्यास्त के बाद अंधेरा होते ही राम श्रद्धालुओं ने अपने दुकान, मकान व निवास में यथाशक्ति एक से पांच व अधिक से अधिक दीप प्रज् जवलित कर खुशियां मनाई. देर रात तक आतिशबाजी होती रही, लोगों ने घर में मीठा बनाकर पकवानों का आदान-प्रदान भी किया और मीठाईयां भी बांटी. समाचार लिखे जाने तक नगर सहित ग्रामीण अंचल में राम मंदिर शिलान्यास का उत्सव चलता रहा.
- ← जिले मे अब तक 566.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज
- नगर के ग्रामीण बाहुल्य वार्ड क्र.02 पिपरिया में कोरोना ने अपनी दस्तक दी है →