केशकाल ( प्रकाश नाग) :- केशकाल पुलिस ने सोमवार शाम गश्त के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल पड़े युवक को देखते ही तत्काल अपनी पेट्रोलिंग वाहन में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर मानवता की एक बेहतरीन मिसाल पेश की है। उक्त युवक को कुछ मामूली चोटें आई थी, फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल युवक का प्राथमिक उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल पुलिस की टीम ग्राम आरण्डी की ओर गश्त से वापस आ रही थी, इस दौरान उन्होंने देखा कि सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल के साथ एक युवक सतिराम गोटा, पिता चैनुराम गोटा, निवासी बड़ेखौली घायल अवस्था मे सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। जिसे देखते ही उप. निरीक्षक जितेंद्र नंदे ने शेखर कश्यप, सहा. उप. निरीक्षक ओमप्रकाश बंजारे, आरक्षक ईश्वर नेताम व शोभराज मण्डावी की सहायता से घायल युवक को अपनी पेट्रोलिंग वाहन में डाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल लाया गया। युवक को मामूली चोटें आई थी जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।