बीजापुर -: पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुदंरराज पी, उप महानिरीक्षक केरिपु(ऑप्स) कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में माओवादी विरोधी अभियान के तहत् माओवादियों के शहीदी सप्ताह के पांचवे दिन थाना बीजापुर अन्तर्गत ग्राम चिलनार एवं थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टिण्डोड़ी से हिंसक घटनाओं में शामिल 02 माओवादी मनकू मोडि़यामी एवं महेश यादव को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 01.08.2020 को थाना बीजापुर एवं केरिपु 85 एफ कंपनी द्वारा माओवादी अभियान के दौरान माओवादी मनकु मोडियम पिता मंगलू मोडि़यम उम्र 32 वर्ष साकिन चिलनार जो थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 16.09.2011 को पामलवाया में प्लाटून कमाण्डर पतरस खल्खों की हत्या कर, एके-47 रायफल लूटने की घटना में शामिल था को गिरफ्तार किया गया । इसके विरूद्ध थाना बीजापुर में 01 स्थाई वारंट भी लंबित था । दिनांक 01.08.2020 को थाना जांगला एवं थाना भैरमगढ़ की संयुक्त पार्टी द्वारा आसूचना के आधार पर ग्राम टिण्डोडी से 01 माओवादी महेश यादव पिता जगरू यादव उम्र 32 वर्ष साकिन भादुपारा टिण्डोडी थाना भैरमगढ़ को गिरफ्तार किया गया, जो थाना जांगला अन्तर्गत दिनांक 01.07.2020 को माटवाड़ा में आरक्षक सोमारू पोयाम की हत्या करने की घटना में शामिल था । उपरोक्त पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना में विधिवत कार्यावाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया |