खैरागढ़. ब्लॉक के ग्राम पंचायत टेकापार में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश मंडावी व जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू के आतिथ्य में शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना समारोहपूर्वक प्रारंभ की गई. इस अवसर पर कांग्रेस नेता देवकांत यदु व निखिल श्रीवास्तव विशेषतौर पर मौजूद थे. योजना के शुभारंभ अवसर पर पशु पालकों से 30 किलो गोबर की खरीदी की गई. योजना के प्रारंभ होने से ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुये इसे एक क्रांतिकारी योजना बताया. मुख्य वक्ता के रूप में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश मंडावी ने कहा कि यह योजना पशु पालकों व कृषकों के लिये वरदान साबित होगी. इसके लिये उन्होंने सभी से योजना का लाभ लेने की अपील की. जिपं सभापति विप्लव साहू ने कहा कि गोधन न्याय योजना ग्रामीण परिवेश के लिये क्रांतिकारी और बेहद लाभकारी योजना साबित हो सकती है. इसके क्रियान्वयन के लिये उन्होंने व्यक्तिगत सुझाव भी दिये. इस अवसर पर पशु पालकों को ज्ञानवर्धक जानकारी भी दी गई और अपील की गई कि पशुओं को घर पर ही रखकर उनकी बेहतर देखभाल की जानी चाहिये. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पशु पालक, कृषक व ग्रामीणजन उपस्थित थे.
- ← नगर पालिका सभापति व कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद मनराखन देवांगन ने सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित हुए सभी 75 परिवारों को जल्द मुआवजा मिलने की बात कही
- विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने ईद-उल-जुहा की प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं। →