प्रांतीय वॉच

वेतन विसंगति दूर करवाने स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

Share this

स्वास्थ्य संयोजको की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को विधायक डमरूधर पुजारी लिखेगें पत्र
मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) – स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ मैनपुर के पदाधिकारियों द्वारा वेतन विसंगति को लेकर माननीय विधायक बिंद्रानवागढ़ श्री डमरुधर पुजारी जी से बुधवार को सौजन्य मुलाकात किया जिसमें ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा बताया गया कि वेतन विसंगति विगत 2006 से बनी हुई है जिसे अभी तक दूर नहीं किया गया है ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पहुंच विहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं एवं कोविड-19 जैसे महामारी में भी अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं एवं टीकाकरण कार्य प्रस्ताव स्वास्थ संबंधी जागरूकता में लगातार कार्यरत हैं जिसकी वजह से आज मैनपुर जैसे बीहड़ क्षेत्र में भी स्वास्थ्य में लगातार सुधार आया है। स्वास्थ्य संयोजको की मांग को जायज बताते हुए क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी ने ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको को भरोसा दिलाया है एवं सभी मांगो को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को अवगत कराने की बात कही है। क्षेत्रीय विधायक पुजारी ने कुल्हाडीघाट में स्वास्थ्य परीक्षण कार्य की सराहना करते हुए स्वास्थ्य संयोजको के इस वैश्विक महामारी के दौर मे दूरस्थ वनांचल क्षेत्रो में पहुंचकर सेवा प्रदान करने को लेकर प्रशंसा भी किया। इस मौके पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के ब्लॉक महामंत्री शिव शंकर पटेल, ब्लॉके सचिव श्री किशन दीवान, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य नोकचन्द ध्रुव, प्रचार प्रसार मंत्री टिकेश्वर सहू, लीलेश ध्रुव, श्रीमती नागेश्वरी दीवान, श्रीमति सुनीता नेताम सहित स्वास्थ्य संयोजक उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *