(खरसिया)| खरसिया एसडीओपी व एसडीएम के नेतृत्व में शहर में पैदल मार्च*…..
● *बिना मास्क के घूमते पाये गये 70 लोगों पर हुई चालानी कार्यवाही* …….
● *स्टेशन रोड़ में यातायात को बाधित कर रहे एडवर्टाइजमेंट बोर्डों की बनायी गई जप्ती*………
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया श्री पिताम्बर पटेल, एसडीएम श्री गिरीश रामटेके के नेतृत्व में आज दिनांक 28.07.2020 (बुधवार) को क्षेत्र में पूर्णत: लॉकडाउन का पालन कराने स्थानीय प्रशासन, खरसिया पुलिस एवं नगर पालिका खरसिया के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा खरसिया शहर में पैदल मार्च कर आवाजाही कर रहे लोगों से पूछताछ कर समझाइश दी गई । इस दौरान बिना मास्क/फेस कवर के अकारण घूमते पाये गये *70 लोगों* पर खरसिया पुलिस द्वारा चालान काटा गया है ।
खरसिया शहर में स्टेशन रोड़ पर स्थित दुकानों के संचालकों द्वारा दुकानों के बाहर अवैध रूप से एडवर्टाइजमेंट बोर्ड (स्टैंडिंग) लगाये हुये थे जो यातायात को बाधित कर रहे थे । ऐसे करीब *03 ट्रेक्टर एडवर्टाइजमेंट बोर्ड* की एसडीएम व एसडीओपी खरसिया द्वारा जप्ती बनायी गई और प्रतिष्ठान के संचालक को दुबारा सड़क तक ऐसे बोर्ड न लगाने की सख्त हिदायत दी गई है । कार्यवाही दौरान थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू, चौकी प्रभारी खरसिया प्रशिक्षु डीएसपी श्री सतीश भार्गव, सीएमओ खरसिया श्री टॉमसन रात्रे व थाना, चौकी एवं नगर पालिका स्टाफ मौजूद थे ।