बीजापुर -: 28 जुलाई से माओवादियों के द्वारा मनाये जा रहे शहीदी सप्ताह को देखते हुये, दिनांक 29.7.2020 को थाना बासागुड़ा से डीआरजी, जिला बल, केरिपु 168, कोबरा 204 का संयुक्त बल माओवादी विरोधी अभियान पर लिंगागिरी,आउटपल्ली की ओर रवाना हुये थे । अभियान के दौरान आउटपल्ली के जंगलों में माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अचानक फायरिंग करने से डीआरजी के 01 जवाना लक्ष्मण बेंड़जा के दाहिने पैर पर गोली लगी । पुलिस पार्टी द्वारा जवाब में नक्सलियों का मुहतोड़ जवाब दिया गया । पुलिस की जवाबी कार्यवाही में नक्सली जंगल पहाड़ का फायदा उठा कर भाग खडे हुये । घायल जवान को रेस्क्यु कर सुरक्षित केरिपु बल के युनिट अस्पताल बासागुड़ा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात हेलीकाप्टर के माध्यम से बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल जगदलपुर भेजा गया । जवान की हालत खतरे से बाहर है । मुठभेड़ पश्चात जंगल का सर्च करने पर मौके से 01 पिट्ठू, 01 आईईडी, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, मेडिसिन, वर्दी एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया ।
*आऊटपल्ली के जंगलों में पुलिस-माओवादियों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में डीआरजी का 01 जवान घायल, एवं कोतरापाल के जंगल से सर्चिंग के दौरान 05 किग्रा का आईईडी बरामद*
