रायपुर | छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ाया गया । कोरोना पर समीक्षा बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे का बयान। जिन जिलों में संक्रमण ज़्यादा वहाँ बढ़ेगा लॉकडाउनछ त्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने इस बाबत कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि अभी मौजूदा वक्त 28-29 जुलाई तक लॉकडाउन रखा गया था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 6 अगस्त तक कर दिया गया है। करीब 4 घंटे तक चली बैठक के बाद राज्य सरकार ने इस बाबत फैसला लिया है।