देश दुनिया वॉच

BIG BREAKING: सरकार ने फिर से बैन किए 47 चीनी ऐप्स… अब PUBG और A liExpress का नम्बर

Share this

दिल्ली। एक बार फिर से 47 चीनी ऐप्स बैन करने का फैसला किया है. दरअसल ये ऐप्स कुछ समय पहले बैन किए गए ऐप्स के क्लोन के तौर पर काम कर रहे थे।सरकार ने इससे पहले 59 ऐप्स बैन किए हैं। जिनमें कई पॉपुलर ऐप्स शामिल हैं.इनमें टिक टॉक, वी चैट से लेकर अली बाबा के ऐप्स यूसी न्यूज और यूसी ब्राउजर शामिल हैं. सरकार के सूत्रों के मुताबिक 250 ऐसे चीनी ऐप्स हैं जिन्हें नेशनल सिक्योरिटी के वॉयलेशन को लेकर जांच की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक चीनी ऐप्स की नई लिस्ट तैयार की जा रही है और इसमें कुछ टॉप गेमिंग ऐप्स भी शामिल हैं. मुमकिन है अगली लिस्ट आने के बाद भारत में कई पॉपुलर चीनी गेम्स भी बैन किए जा सकते हैं।रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार 200 से ज़्यादा ऐप्स की लिस्ट बनाई जा रही है। जिनमें पबजी और अली एक्सप्रेस जैसे पॉपुलर ऐप्स हैं. भारत में इन ऐप्स के करोड़ों यूज़र्स हैं |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *