DELHI |फ्रांस से 5 राफेल फाइटर जेट भारत के लिए वहां से रवाना हो चुके हैं। इन पांचो राफेल फाइटर जेट ने फ्रांस के मेरेनिक एयर बेस से भारत के लिए उड़ान भर ली है। इस दौरान फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ भी वहां मौजूद थे। उन्होंने उड़ान भरने से पहले सभी पायलटों से मुलाकात की। काबिलेगौर है कि सन 2016 में हुई डील के मुताबिक भारत को फ्रांस से 58000 करोड रुपए में 36 राफेल फाइटर जेट मिलने हैं। इसमें से पांच राफेल फाइटर जेट की पहली खेप भारत के लिए रवाना हो गई है। एयर टू एयर अभी रिफीलिंग की क्षमता वाले इन राफेल फाइटर जेट विमानों के मिलने से भारतीय वायु सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। आज आने वाली पांच जेट विमानों की पहली खेप के बाद बाकी रहे 21 राफेल फाइटर जेट विमान अलग-अलग खेप में भारत को मिलते रहेंगे और अंतिम खेप सन 2021 में भारत को मि