मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ):- धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पवित्र सावन मास के आज चैथे सोमवार को मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर प्रसिध्द धार्मिक स्थल भाठीगढ़ मे भगवान शिव का जलाभिषेक करने अंचल के कावंरियो का जत्था सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कतार लिये भाठीगढ़ पहुंचने लगे है जहां सोमवार को विधिविधान से पूजा अर्चना शिव को जल अर्पित कर क्षेत्र की सुख समृध्दि खुशहाली की कामना किया जायेगा। बोल बम के जयकारो के साथ मैनपुर अंचल के हरदीभाठा, भाठीगढ़, नहानबिरी, भटगांव, मैनपुर, जाड़ापदर सहित शिव भक्तो ने चैैथे सावन सोमवार को देखते हुए भाठीगढ़ श्री सिध्देश्वर महादेव का जलाशय से लाये गये जल लेकर भाठीगढ पहुंच चुके है जो सोमवार प्रातः शिव को जल अर्पित कर एवं अपने प्रतिवर्ष किये जा रहे कांवर यात्रा का संकल्प यथावत जारी रखेंगें।