बीजापुर -: थाना बासागुड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत तर्रेम मार्ग पर माओवादियों द्वारा शहीदी सप्ताह के 03 दिन पूर्व पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने के लिये 40 किग्रा का बारुद मार्ग के बीच ज़मीन के अंदर दबा रखा था । इस सूचना पर थाना बासागुड़ा से जिला पुलिस बल, कोबरा 204, केरिपु 168 बटालियन की सारकेगुड़ा, पेगड़ापल्ली एवं सुनिल पोस्ट के बल द्वारा बासागुड़ा-तर्रेम मार्ग के डी-माईनिंग के दौरान सारकेगुड़ा-पेगड़ापल्ली के मध्य सारकेगुड़ा से 01 किमी आगे पुल के समीप मार्ग के बीच माओवादियों द्वारा प्लास्टिक डिब्बा में 40 किलो ग्राम का कमांड आईईडी जमीन के अंदर दबा रखा था । डी-माईनिंग कार्यवाही के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा मौके से माओवादियों के द्वारा लगाये गये बारुद को बरामद किया गया । मौके पर ही बीडीएस टीम के द्वारा बरामद बारुद को निष्क्रिय किया गया । माओवादी विरोधी अभियान के साथ-साथ बासागुड़ा-तर्रेम मार्ग पर रोड निर्माण के दौरान सुरक्षा बल निर्माण कार्यो की सुरक्षा में लगाये जाते है एवं माओवादियों के द्वारा 28 जुलाई से शहीदी सप्ताह के आह्वान को देखते हुये सुरक्षा बलो को क्षति पहुचाने और बड़ी घटना को अंजाम देने के आशय से 40 किग्रा का बारुद मार्ग के बीचो बीच दबा रखा था । सुरक्ष बलों की सुझबुझ एवं सतर्कता से माओवादियों के नापाक इरादों को विफल करने में सुरक्षा बलों कामयाबी मिली ।
- ← बीजापुर कांग्रेस आई टी सेल के अध्यक्ष मोहित चौहान पर भाजपा ने करवाया मामला दर्ज |
- हार्डवेयर की दुकान का शटर तोड़कर नगदी रकम 80,000/- रूपये की चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार →