बैकुंठपुर ब्यूरो- कोरिया जिले के पशुपालन विभाग को भ्रष्टाचार का गढ़ बनाने वाले डिप्टी डायरेक्टर की शिकायतें जिला से लेकर संचालक तक हो चुकी है।लेकिन अभी तक जांच और कार्रवाई शुन्य है।यही नही कुछ माह पूर्व पशुपालन विभाग के मंत्री श्री रवींद्र चौबे जी के वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इनके भ्रष्टाचार पर सवाल पूछने पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि तत्काल कार्रवाई की जाएगी।पर इतने समय गुजरने के बाद भी कार्रवाई नही होने से अब ऐसा महसूस होने लगा है कि डिप्टी डायरेक्टर साहब का जुगत अब वाकई काम कर रहा है।
गौरतलब है कि उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ आरएस बघेल के कोरिया जिले में पदस्थापना को पांच वर्ष हो चुके है और तब से ही लगातार इनके द्वारा विभाग में भ्रष्टाचार किया जा रहा है।सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के आधार पर बात करे तो प्रत्येक वर्ष 40 से 50 लाख की पशु औषधि इन्होंने कोटेशन के माध्यम से शासन के निर्धारित दर से 30 से 40 प्रतिशत अधिक दर पर क्रय करके भारी भ्रष्टाचार किया है। जबकि खरीद के मामले में शासन के नियम कुछ और ही कहते हैं।यही नही हर खरीदी में शासन के नियमों को दरकिनार कर इन्होंने अपने चहेतों से ही कोटेशन मंगा कर दवाओं के अलावा अन्य सामग्रियों का क्रय लगातार करते आ रहे है। पांच साल के भीतर तीन से चार करोड़ रुपये की खरीदी मनमानी तौर पर करके इन्होंने शासन को आर्थिक रूप से भारी नुकसान पहुचाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके पूर्व डॉ आरएस बघेल कोरबा जिले में पदस्थ थे तब वहां भी कई गडबड़ी इन्होंने की थी जिसकी शिकायत पर शासन द्वारा जांच भी कराई जा चुकी है और इन्हें दोषी भी पाया गया है जिसपर अभी कार्रवाई अपेक्षित है।वर्तमान में इन्होंने लगातार पांच वर्षों से कोरिया में नए नए तरीके से भ्रष्टाचार कर विभाग को पूर्ण रूप से खोखला करने की दिशा में निरन्तर आगे बढ़ रहे है।इनके भ्रष्टाचार की जांच और कार्रवाई के लिए शासन और प्रशासन को कई बार आवेदन दिया जा चुका है कुछ माह पूर्व वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री महोदय जी से इनके कारनामों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अविलंब कार्रवाई की बात कही थी वावजूद आज पर्यंत तक कार्रवाई नही होने से ऐसे ढीठ और भ्रष्ट प्रवर्ति के अधिकारी का मनोबल भ्रष्टाचार के प्रति और भी बढ़ेगा।
“नियम विरुद्ध खरीदी पर की जाएगी कार्रवाई-गुलाब कमरो”
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ आरएस बघेल के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार पर भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गुलाब कमरो ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी के खिलाफ जांच कराकर अविलंब कार्रवाई की जावेगी।