कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रशासन के तेवर हुए सख्त, जिले के प्रवेश द्वार केशकाल में आने-जाने वाले वाहनों की हो रही है सघन जांच*
केशकाल:- कोंडागांव जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव केस को ध्यान में रखते हुए जिले भर मे दिनांक 25 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। बस्तर का प्रवेश द्वार होने की वजह से पुलिस के द्वारा केशकाल थाना अंतर्गत ग्राम खलेमुरवेंड स्थित स्क्रीनिंग सेंटर के सामने तथा जिले का दूसरा प्रवेश द्वार ग्राम घोड़ागांव के स्क्रीनिंग सेंटर के सामने चेकपोस्ट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। वहीं अब शहर में भी पुलिस की टीम के द्वारा रोजाना शाम को फ्लैगमार्च निकाल कर नियमों का पालन करवाने हेतु सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
ज्ञात हो कि बीते दिनों से प्रदेश के साथ-साथ कोंडागांव जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जा रही है। बता दें कि कोंडागांव जिले में कुल पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 80 पहुंच गई है जिसमें वर्तमान में जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 44 है वहीं 36 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिसके कारण शासन प्रशासन द्वारा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में बस्तर के प्रवेश द्वार कहलाने वाले केशकाल के खलेमुरवेंड में बने स्क्रीनिंग सेंटर के सामने पुलिस के द्वारा चेकपोस्ट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गयी हैं। जिसमें अन्य राज्य अथवा रेड जोन से आ रहे लोगों को तत्काल स्क्रीनिंग सेंटर भेजा जा रहा है, जहां जांच के पश्चात ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जा रही है।
*जिले के दोनों प्रवेश द्वारों में बाहर से आने वालों की हो रही है सघन जांच-*
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार हमारे द्वारा जिले के दोनों प्रवेश द्वार खलेमुरवेंड व घोड़ागांव स्थित स्क्रीनिंग सेंटर के सामने चेकपोस्ट लगाकर 24 घण्टे पुलिसकर्मियों के द्वारा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही बिना अनुमति अथवा ई-पास के आवागमन कर रहे वाहनों को आगे जाने की अनुमति नही दी जा रही है। तथा जो भी वाहन छत्तीसगढ़ के बाहर अथवा रेड जोन से जिले में प्रवेश कर रहा है उसे सर्वप्रथम स्क्रीनिंग सेंटर में जांच के आदेश दिए जा रहे हैं, ताकि जिले में कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जाए।
*अन्य राज्यों से आ रहे जवानों पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान-*
साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में सामने आए पॉजीटिव मरीजों में से अधिकांश सीआरपीएफ व आईटीबीपी आदि के जवान शामिल है जो बीते दिनों अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आये हुए थे। जिसे ध्यान में रखते हुए वर्तमान में भी अन्य राज्य से आ रहे प्रत्येक जवान की जांच व उनके क्वारेन्टीन रखे जाने हेतु विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।