प्रांतीय वॉच

हार्डवेयर की दुकान का शटर तोड़कर नगदी रकम 80,000/- रूपये की चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Share this

 

बीजापुर -: सेट्रल बैंक बीजापुर के पास स्थिति प्रिया एजेंसी हार्डवेयर दुकान के संचालक नरेन्द्र पाण्डे की दुकान में दिनांक 23-24/7/2020 की मध्य रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा शटर तोड़कर दुकान अंदर गल्ले में रखे नगदी रकम कुल 80000/- चोरी कर ले गये । प्रार्थी नरेन्द्र पाण्डे की रिपोर्ट पर थाना बीजापुर में अपराध क्रमांक 76/2020 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आवेदक नरेन्द्र पाण्डे द्वारा दुकान में अल्पकालीन काम करने वाले मजदूर ग्राम उसूर निवासी अजीत रेंगा के उपर शंका होना बताया गया । पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में थाना बीजापुर से टीम बनाकर आवेदक के बताये आनुसार संदेही *अजीत रेंग पिता समैया उम्र 19 वर्ष साकिन थाना पारा उसूर* के सकुनत पर दबिश देकर पकड़ा गया । पकड़े गये संदेही से बारिकी से पुछताछ पर दिनांक घटना को अपने साथी आरोपी *अमरजीत सिन्हा पिता अमरेश सिन्हा उम्र 21 वर्ष निवासी राउतपारा बीजापुर* के साथ मिलकर योजना बनाकर दुकान का शटर तोड़कर दुकान में घुसकर गल्ले से नगदी 80000/- रकम चोरी करना बताये । पकड़े गये आरोपियों द्वारा अपराध करना स्वीकार किये जाने मेमोरण्डम कथन लिया जाकर अभियुक्त अजीत रेंगा के कब्जे से 11000/- नगद एवं 01 नग आईटेल कंपनी का स्मार्ट फोन कीमत 10000/- एवं अभियुक्त अमरजीत सिन्हा के कब्जे से 28100/- रूपये नगद बरामद किया गया ।

दिनांक 25.7.2020 को थाना बीजापुर में विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त आज दिनांक 26.07.2020 को माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश कर न्यायीक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *