प्रांतीय वॉच

14580 शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर आप जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा की आमरण अनशन जारी

Share this

 

*चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा)*।14580 शिक्षकों की नियुक्ति व प्रदेश में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती की मांग पर आम आदमी पार्टी जिला कोरिया इकाई के जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा के द्वारा अनिश्चित कालीन आमरण अनशन दिनांक 22/07/2020 से जारी है ।

इस आमरण अनशन को सतत जारी रखे जाने व सहयोग प्रदान करने के लिए आम आदमी पार्टी के सह प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह , महिला विंग प्रदेश सहअध्यक्ष श्रीमती सुखमंती सिंह, जिला उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा, उमेश भारती, जश्टिन एक्का, माधव अग्रवाल जिला सचिव, मनोज मुखर्जी जिला सहसचिव, श्री रविन्द्र कुमार सुरवे विधानसभा सचिव, सुनील कुमार वर्मा जिलाध्यक्ष आर. टी. आई. विंग, एल. आर. रवि आर टी आई विंग, महेश कुमार गुप्ता आर टी आई विंग, अरुणा पनिका विधानसभा अध्यक्ष मनेंद्रगढ़, विवेक सिंह युवा प्रदेश उपाधयक्ष, विशाल सिंह सोशल मीडिया प्रभारी, नीरज साहू कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित होकर रमाशंकर मिश्रा को फूल माला देकर उत्साह वर्धन किए और सभी ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों को नहीं मानती तो हम सभी इस आंदोलन को सतत् जारी रखेंगे ।
रमाशंकर मिश्रा ने कहा प्रदेश के युवाओं का लगातार हमे समर्थन प्राप्त हो रहा है मांग पूरा होने तक हम आमरण अनशन जारी रखेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *