*जिला योजना समिति के सदस्यों का हुआ निर्विरोध निर्वाचन*
*सुकमा, 21 जुलाई 2020/* जिला योजना समिति के आठ सदस्यों का निर्वाचन आज निर्विरोध रुप से किया गया। जिला पंचायत के सभाकक्ष में पीठासीन अधिकारी श्री ओपी कोसरिया द्वारा जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही पूरी की गई। ग्रामीण क्षेत्र से सात और नगरीय क्षेत्र से एक सदस्य के निर्वाचन के लिए इतने ही सदस्यों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा के बाद ग्रामीण क्षेत्र से श्री राजू नाग, श्रीमती बेनमती ठाकुर, श्रीमती फुलेश्वरी बघेल, श्रीमती दयमती, श्रीमती आदम्मा मरकाम, श्रीमती गुज्जो संगीता, श्री करतम मुया और नगरीय क्षेत्र से श्री पुनेम हुर्रा को निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई। पीठासीन अधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदाय किया ।