*कनिष्का नवोदय विद्यालय में किया टॉप
*चिरमिरी/कोरिया( भरत मिश्रा)*। बीते दिनों सीबीएससी 10 वी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें डॉ बीआर नायक एवं शिक्षिका सुमन नायक की सुपुत्री कनिष्का नायक ने 96.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल कर जिले एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया। उल्लेखनीय है कि कनिष्का शुरुवात से ही मेधावी छात्रा रही है सत्र-2019-20 में ऑल इंडिया लेबल पर आयोजित होने वाले 11 वी, 12 वी व नीट एवं आईआईटी एक्स नवोदय फाउंडेशन वाराणसी में चयनित होकर जवाहर लाल विद्यालय एवं विद्यालय में गौरवान्वित किया।
टॉपर कनिष्का ने बताया कि प्रतिदिन नियमित रूप से स्कूल जाना और निरंतर पढ़ाई में बने रहना ही उनकी सफलता का मूल मंत्र है । नेहा के पिता डॉक्टर है और माँ शिक्षिका है । कनिष्का की इस उपलब्धि में विद्यालय के प्राचार्य समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं जिला स्काउट मास्टर श्याम कुमार आंडिल ने शुभकामनाये दी है ।