प्रांतीय वॉच

गोधन न्याय योजना का शुभारंभ ग्राम पंचायत मुसालूर से शुभारंभ किया गया ।

Share this

*गोधन न्याय योजना का शुभारंभ ग्राम पंचायत मुसालूर से शुभारंभ किया गया* ।

i
बीजापुर -: संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी और क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने जिले के बीजापुर ब्लाॅक अंतर्गत नुकनपाल गौठान में हरेली तिहार के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में गोधन तथा कृषि यंत्रों का पूजा-पाठ कर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर सुुुुकली तेलम, कांति मिंज, कृष्णा तेलम आदि से कुल एक क्विंटल सतहत्तर किलो गोबर क्रय कर गोबर खरीदी का शुभारंभ की गई। इस मौके पर संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी ने छत्तीसगढ़ के पारम्परिक हरेली तिहार में उपस्थित ग्रामीणों जनों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता बापूजी के परिकल्पना ग्राम स्वराज को साकार करने के लिए किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो बीड़ा उठाया है,उससे निश्चित ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांव, गोधन और किसान पर ध्यान केंद्रित कर अनेक जनहितकारी योजनाएं संचालित कर रहे हैं। संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी ने कहां कि गोधन न्याय योजना से पशुपालकों एवं ग्रामीणों की आय में वृद्धि तो होगी ही, पशुधन की खुली चराई पर रोक लगेगी। इससे खरीफ एवं रबी फसल की सुरक्षा के साथ ही द्विफसलीय रकबा विस्तार को बढ़ावा मिलेगा। वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा और जैविक खेती को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आने सहित ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आमूल-चूल बदलाव आयेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा देने के लिए पहले से ही सुराजी गांव योजनान्तर्गत नरवा-गरवा, घुरवा एवं बाड़ी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना इससे जुड़ी एक महत्वाकांक्षी योजना है। विधायक मंडावी ने नुकनपाल की सरपंच लक्ष्मी कुड़ियम की मांग पर विधायक निधि से सामुदायिक भवन तथा मनरेगा से आंगनबाड़ी भवन निर्माण किये जाने की घोषणा की। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्यअतिथि संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी, विधायक विक्रम मंडावी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कृषि, पशुपालन, उद्यान विभाग के स्टाॅल में कृषि यंत्रो, बीज मिनी कीट चारा बीज, दवाई तथा उद्यानिकी पौधे, साग-सब्जी और बिहान महिला समूह के स्टाॅल में साबुन, फिनाइल, मास्क आदि उत्पाद का अवलोकन किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *