प्रांतीय वॉच

एक रुपए में चावल देने और दो रुपए में गोबर लेने वाला पहला राज्य बना छत्तीसगढ़ – उमेश पटेल

Share this

🌟
*एक रुपए में चावल देने और दो रुपए में गोबर लेने वाला पहला राज्य बना छत्तीसगढ़ – मंत्री पटेल*
🌟
*उमेश पटेल ने गेड़ी चढ़कर मनाई हरेली*
🌟
*जिले में गोधन न्याय योजना की शुरुआत ग्राम तेंदुमुड़ी से हुई*

_खरसिया। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की शुरुआत करते हुए उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक रुपए किलो में चावल उपलब्ध कराने तथा दो रुपए किलो किलो में गोबर क्रय करने वाला पहला राज्य है।_

_छत्तीसगढ़ के प्रमुख तिहार हरेली के अवसर पर सोमवार को ग्राम तेंदुमुड़ी में गोधन न्याय योजना के जिला प्रभारी तथा उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने गौठान पहुंचकर योजना के महत्वपूर्ण चरण गोबर खरीदी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कृषि कार्य में उपयोग होने वाले कृषि यंत्रों की पूजा कर गौठान की गायों को चारा खिलाया। वहीं कहा कि जिले के 114 गौठानों में आज योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना से पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी। पशुओं के प्रति प्रेम बढ़ेगा। साथ ही किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद भी मिलेगी। वहीं कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां सरकार द्वारा एक रुपए प्रति किलो में चावल दिया जाता है तथा दो रुपए प्रति किलो में पशुपालकों से गोबर खरीदा जा रहा है। मंत्री पटेल ने पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं के लिए चारा बीज एवं कृषि विभाग की ओर से कृषि उपकरणों का वितरण किया।_

*ग्रामीण अर्थव्यवस्था में होगा क्रांतिकारी परिवर्तन -कलेक्टर भीमसंह*


_वहीं कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर भीम सिंह कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने वाली इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा। किसानों की फसलों की सुरक्षा होगी तथा उत्पादन बढ़ेगा जिससे कुपोषण से मुक्ति मिलेगी। वहीं स्व सहायता समूह के सदस्यों को गोबर क्रय करने, राशि के भुगतान तथा वर्मी कंपोस्ट तैयार करने से की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। वहीं कहा कि कृषि और पशुपालन विभाग के अधिकारी गौठानों में गोधन न्याय योजना के बारे में तथा वर्मी कंपोस्ट बनाने, गुणवत्ता सुधार के लिए लगातार प्रशिक्षण दे रहे है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *