बीजापुर -: राज्य शासन के मंशानुरूप गौठानों में गोबर क्रय करने तथा गोबर से वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार करने हेतु महत्त्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का शुभारंभ 20 जुलाई को हरेली पर्व के अवसर पर भोपालपटनम के अंतर्गत ग्राम पंचायत संगमपल्ली के गाय गौठान से जनपद पंचायत के सीईओ मनोज कुमार बंजारे एवं अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मरपल्ली , संगमपल्ली सरपंच सुनील उद्दे,उप सरपंच महेंद्र तालण्डी सचिव सुधाकर कोड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में कृषि उपकरणों का पूजा अर्चना कर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया है ।