*चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)* ।मध्यप्रदेश के गुना में दलित गरीबों के ऊपर हुए बर्बरता पूर्ण पुलिसिया कार्यवाही को यूथ कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शिवांश जैन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
श्री जैन ने कहा कि, मध्यप्रदेश में पुलिस का गुंडा राज व शिवराज सरकार का कुशासन हावी है और लोगों को जानवर समझा जा रहा है निश्चित रूप से आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी और एक बार फिर से मध्यप्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराएगा और पूर्ण बहुमत की सरकार कांग्रेस की बनेगी।
मंडला के मनेरी में भी जो नरसंहार हुआ वह भी सरकार और प्रशासन की असफलता का ही परिणाम है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सिर्फ वर्चुअल रैली और चुनाव कुर्सी हासिल करने और सत्ता पाने का लालच है उन्हें जनता के दुखों से उनके हितों से कोई मतलब नहीं है।