*चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा)*। वैश्विक महामारी के दौर में छत्तीसगढ़ में 13 मार्च 2020 से स्कूलों को बंद कर दिया गया है । शिक्षा जारी रहे इस हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा “पढ़ई तुंहर दुआर ” कार्यक्रम प्रारम्भ कर पूरे छत्तीसगढ़ में कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चों को घर बैठे ऑन लाईन शिक्षा देने के व्यवस्था की है।
पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम अंतर्गत विकास खंड खड़गवां में भी लगातार ऑन लाईन कक्षा संचालित किया जा रहा है। शिक्षक अपने विषय वस्तु का कक्षा सेड्यूल बनाकर बच्चों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजते है । बच्चे निर्धारित समय में वेवेक्स एप के माध्यम से लिंक कर ऑनलाईन कक्षा से जुड़ कर विद्याध्ययन कर रहे है। यहाँ की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जिस क्षेत्र में मोबाईल कनेक्टिविटी और जिन बच्चों के पास अनरॉयड फोन सुविधा नहीं है उन स्थानों का चयन कर वहाँ पर मोहल्ला कक्षा संचालित किया जा रहा है ।विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी.पी.मिश्रा ने बताया है कि संकुल केंद्र के माध्यम से सभी शिक्षकों का विषय वार ,समयवार,मासिक समय सारिणी तैयार कर स्कूल खुलने तक बच्चों को ऑन लाईन पढ़ाया जाएगा।इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है।श्री गुप्ता सभी पालको और बच्चों से अपील की है कि बच्चे इस विकट संकट की घड़ी में ऑन लाईन जुड़ कर शिक्षा प्राप्त करें।