- *बस्तर सांसद का आकस्मिक केशकाल दौरा,
केशकाल:- बस्तर लोकसभा के सांसद दीपक बैज आकस्मिक दौरे पर केशकाल पहुंचे, जहां उनके द्वारा केशकाल विधायक संतराम नेताम के केशकाल निवास में घण्टो तक गोपनीय बैठक भी हुई।
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर लोकसभा के सांसद दीपक बैज शनिवार शाम आकस्मिक रूप से केशकाल विधायक निवास पहुंचे, जहां विधायक संतराम नेताम व सांसद दीपक बैज की बन्द कमरे में घण्टो तक गोपनीय बैठक भी हुई है। सूत्रों के अनुसार उक्त बैठक में बस्तर की वर्तमान राजनीति को लेकर गहन चर्चा हुई है, साथ ही बीते दिनों छत्तीसगढ़ सरकार के निगम-मण्डल-आयोग आदि विभागो का भी गठन हुआ है, बैठक में इस विषय पर भी चर्चा होना बताया जा रहा है। सांसद का इस प्रकार का आकस्मिक दौरा व गोपनीय रूप से बैठक लेना राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।