रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज कुल 184 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं 49 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज किये गए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 4265 है, व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1044 है। आज सांसद के ड्राइवर समेत रायपुर में आज फिर 87 नए संक्रमित मिले है।
इसके अलावा राजनांदगांव जिले से 26, दुर्ग से 25, मुंगेली से 9, गरियाबंद से 8, धमतरी से 7 बेमेतरा व कवर्धा से 4, बिलासपुर से 3, बलौदा बाजार से 2 और बालोद, महासमुंद, रायगढ़, कोरिया, जांजगीर, सरगुजा, जशपुर नारायणपुर व पेंड्रा गौरेला मरवाही से एक-एक मरीज मिले हैं।
रायपुर में फिर सबसे ज्यादा 87 नए पॉजिटिव
रायपुर में आज फिर कोरोना एक बार डरावने आंकड़े पेश कर रहा है। रविवार को 96 मरीज मिलने के बाद आज भी अभी तक 87 नये कोरोना मरीज रायपुर में मिल चुके हैं। जिनमें सांसद के ड्राइवर, दुकानदार, जवान के परिजन सहित गृहणियां शामिल हैं।
बिलासपुर में 3 नए मरीज
वही बिलासपुर में आज शहर के व्यस्ततम मार्ग बृहस्पति बाजार इलाके की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। जानकारी के मुताबिक आज मिली 30 वर्षीय महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, साथ ही जिले में 2 अन्य मरीज मिले हैं, जिन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है।